जन कल्याण सेवा फाउडेशन के तहत शिक्षा, पर्यावरण और महिला सशक्तिकरण की सेवा वर्ष 2016-2017 में शुरू कि गयी थी | इसकी शुरुआत विकास कुमार पांचाल, रेखा पांचाल और संजय पांचाल के द्वारा की गयी थी | इन 6 वर्षों की सेवाओं में फाउडेशन ने आम व्यक्तियों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए काफी सारे अभियान चलाएं है | जन कल्याण सेवा फाउडेशन व्यापक सेवा गतिविधियों के साथ, गरीब और आर्थिक रुप से पिछडे युवाओ तक पहुंच रहा है और उन्हें संभावित सहायता प्रदान कर रहा है। जन कल्याण सेवा फाउडेशन के प्रमुख कार्य क्षेत्रों में शिक्षा सहायता और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है। हमारी संस्था युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए कम्पूटर से जुडी़ शिक्षाएं प्रदान कराती हैं | जिसके जारिए युवाओं का कौशल विकास होता है और इसके वजह से उन्हें रोज़गार पाने मे आसानी होती हैं | हमारी संस्था ने 2017 मे 125 युवाओं को बेसिक कम्पूटर कि शिक्षा दी थी और 50 युवाओं को हमारी संस्था ने टाइपिंग सिखाई | हमारी संस्था ने 8 युवाओं को डिजिटल मर्कटिंग की भी शिक्षा उपलब्ध करवाई और इसी के साथ 2 युवाओं को कम्पूटर हार्डवेयर कि भी शिक्षा दी |हमारी संस्था समय - समय पर युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कौशल विकास से जुड़े कार्यक्रम करवाती रहती है जिससे युवाओं का विकास हो पाएं |

Upcoming Events
- 18
- Nov
Event: आओ पर्यावरण बचाएं अभियान
- North Delhi
- 01
- Oct
Event: CCTV Installation Course
- KH NO-353, Village Garhi Khusro, Keshav Nagar, Near Mukti Aashram Delhi - 110036
Our Mission

Environmental awareness is important because our earth provides resources that are essential to our well-being and quality of life. These resources include clean air, water, and soil, as well as a wide range of plants and animals that contribute to the richness and diversity of our planet.
Our volunteers
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipisicing elit. Rem autem voluptatem obcaecati!
ipsum dolor sit Rem autem voluptatem obcaecati



